गोरखनाथ मंदिर में मकर सक्रांति के दिन एक मासूम बच्चे का चिप्स मांगना और सीएम योगी आदित्यनाथ हंसना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गोरखनाथ मंदिर में मकर सक्रांति के दिन एक मासूम बच्चे का चिप्स मांगना और सीएम योगी आदित्यनाथ का खिलखिलाकर हंसना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिर्फ एक पल का नहीं बल्कि एक सोच की तस्वीर है. यही वह मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जनता दर्शन में बच्चों की फरियाद को सुना और उन्हें स्कूल में एडमिशन देने का आदेश दिया. फीस माफ कराई. बीमार मासूमों के इलाज का तुरंत इंतजाम किया और जरूरतमंद माओं का सहारा दिया.
सख्ती के लिए पहचाने जाने वाले योगी आदित्यनाथ का यह चेहरा बताता है कि सत्ता जब संवेदनशील होती है तो भरोसा खुद ब खुद बन जाता है. सत्ता, प्रोटोकॉल, सुरक्षा का घेरा और गंभीर चेहरा. मासूम बच्चे के सामने कुर्सी भी झुक जाती है और सत्ता भी मुस्कुरा उठती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन्हें अपराधियों के लिए सख्त और गरीबों के लिए संवेदनशील माना जाता है. सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा ही चेहरा वायरल है जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
गोरखनाथ मंदिर, मकर संक्रांति का पावन पर्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने खड़ा एक नन्हा सा बच्चा. सीएम पूछते हैं क्या चाहिए? बच्चा झिझकता है. फिर कान में धीरे से कुछ कहता है और अगले ही पल मुख्यमंत्री ठहाका लगाकर हंस पड़ते हैं. क्योंकि उस मासूम ने पूरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सिर्फ एक चीज मांगी थी. चिप्स चाहिए. 14 सेकंड का यह वीडियो आज लाखों दिलों को छू चुका है. गंभीर दिखने वाले मुख्यमंत्री एक बच्चे की बात सुनकर खिलखिला कर हंस रहे हैं. योगी आदित्यनाथ बार-बार पूछते हैं और क्या चाहिए? लेकिन बच्चा बस चिप्स पर ही अड़ा रहता है. पहले मुख्यमंत्री को समझ नहीं आता. फिर वो खुद दोहराते हैं. चिप्स चाहिए और इसके बाद जो हंसी गूंजती है वो पूरे माहौल को हल्का कर देती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us