मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकाय में नोडल अधिकारी तैनात कर तय किया जाए कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 2 लाख 9 हजार 421 स्वीकृत लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि दी. राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सीएम ने इसे गरीब, मध्यम वर्ग और शहरी जरूरतमंदों के लिए बड़ा ऐतिहासिक कदम बताया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकाय में नोडल अधिकारी तैनात कर यह तय किया जाए कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो, निर्माण सामग्री समय पर और तय दर पर मिले. इसके साथ किस्तें समयबद्ध जारी हों जाएं.
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक क्रांति लेकर सामने आया है. लोग अब स्वच्छता से रहने लगे हैं. सरकार ने माफियाओं को दूर किया. इससे उत्तर प्रदेश आगे बढ़ गया. आज 2,094 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही है. प्रथम किस्त के रूप में हर लाभार्थी को एक लाख रुपये मिलेंगे. 75 प्रतिशत निर्माण पूरा होने पर दूसरी किस्त एक लाख रुपये और अंतिम किस्त 50 हजार रुपये की दी जाएगी. इस तरह से हर परिवार को कुल ढाई लाख रुपये की मदद मिलेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us