CM Yogi Meeting: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है. गिरते तापमान और खराब मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के लिए अहम फैसला लिया है.
CM Yogi Meeting: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है. गिरते तापमान और खराब मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के लिए अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी 2026 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
सभी बोर्ड और स्कूलों पर लागू आदेश
सीएम योगी का यह आदेश ICSE, CBSE, UP बोर्ड समेत सभी मान्यता प्राप्त सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि बच्चों की सेहत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश
भीषण सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केवल स्कूल बंद करने तक सीमित न रहते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
- लगातार फील्ड इंस्पेक्शन करें
- जरूरतमंदों को कंबल और राहत सामग्री उपलब्ध कराएं
- किसी भी व्यक्ति को खुले में सोने से रोकें
- नाइट शेल्टर में पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी ने विशेष रूप से नाइट शेल्टर (रैन बसेरों) की व्यवस्थाओं पर जोर दिया है. सभी रैन बसेरों में पर्याप्त गर्म व्यवस्था, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों, बच्चों और असहाय लोगों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और ठंड से बचाव में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us