CM Yogi In Varanasi: वाराणसी पहुंचे CM योगी,आज वॉलीबॉल महाकुंभ का आयोजन

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जिसका आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जिसका आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है.

वाराणसी में 1984 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा  रहा है और इसीलिए सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर मौजूद रहेंगे. इसी के साथ आपको यह भी जानकारी दे दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. वाराणसी एक स्पोर्ट्स हब बनेगा. पूर्वांचल को एक स्पोर्ट्स हब के रूप में देखा जाएगा. स्टेडियम में जहां पर वॉलीबॉल की चैंपियनशिप होने जा रही है और सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर मौजूद हैं. देश के कई खिलाड़ी यहां पर हिस्सा लेंगे. चाहे बात थल की करें, जल की करें या नभ की करें. तीनों सेनाओं के जो प्रतिनिधि खिलाड़ी हैं वह भी इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं. आज से वॉलीबॉल के महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जिसका आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर उद्घाटन करेंगे. यह तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं. किस प्रकार से तमाम प्रबंध रहेंगे और देखिए विदेशी प्रतिनिधि मंडल भी यहां पर बतौर जज जो है मौजूद रहेगा. वॉलीबॉल के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है.

Advertisment
UP News
Advertisment