CM Yogi In Gorakhpur: 'भारत में किसी के साथ...'CM योगी का बड़ा बयान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 93वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ किया. इस मौके उन्होंने कहा कि, यह वर्ष हम सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 93वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ किया. इस मौके उन्होंने कहा कि, यह वर्ष हम सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 93वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ किया. इस मौके उन्होंने कहा कि, यह वर्ष हम सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है. क्योंकि अगले छ वर्ष के अंदर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अपने शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ रही है. यानी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और उससे संबंध सभी संस्था संस्थाओं के सामने अपने 100 वर्षों की इस यात्रा के आत्म मंथन का एक अवसर और आत्म मंथन केवल स्वयं के विकास के लिए नहीं बल्कि एक छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए समाज और राष्ट्र के प्रति हमने अपनी भूमिका का निर्वहन किस रूप में किया है. इस मां इस पर आत्मवलोकन करने का एक अवसर यह समारोह हम सबके सामने प्रस्तुत कर रहा है.

Advertisment

आज जब इस हम लोग उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर यहां पर उपस्थित हैं. मैं इस अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष के रूप में जिन्होंने अपनी एक शानदार पारी खेली थी. ऐसे प्रोफेसर यूपी सिंह जी जिन्हें अभी कुछ दिन पूर्व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने खोया है.

 उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उन सभी सदस्यों के प्रति भी मैं इस अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो आज भौतिक रूप से हमारे सामने नहीं है. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापकों ने हम सबके सामने जो एक विराट लक्ष्य रखा है वह विराट लक्ष्य केवल स्वयं के विकास के लिए नहीं स्वयं के आत्मिक उन्नति के लिए नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी सेवाएं क्या हैं? समाज और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य क्या हैं? इन सब को भी हम समय-समय पर मूल्यांकन कर सके और इसके लिए एक आदर्श प्रत्येक छात्र-छात्रा के सामने हमारे संस्थापकों ने महाराणा प्रताप के रूप में रखा. देखिए उन्होंने और क्या कुछ कहा...

Yogi Adityanath UP News Uttar Pradesh
Advertisment