मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कोडीन युक्त सिरफ के मुद्दे पर विपक्षी दल सपा और कांग्रेस तीखा वार किया. उन्होंने सदन में बोलेत हुए ये साफ किया कि कोडीन सिरफ के कारण प्रदेश में एक मौत दर्ज नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु निर्मित सिरप के कारण अन्य प्रदेशों में बच्चों की मौत हुई हैं.
इसी दौरान सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए सीधे-सीधे सपा प्रमुख और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मजे ले लिए हैं. उन्होंने कहा कि देश में दो नमूने, एक नमूना यूपी में और दूसरा दिल्ली. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ है. सीएम योगी शीतकालीन सत्र में अपनी बात और विपक्षी सवालों का पलटवार कर रहे थे .