रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, मैं योगी जी के बारे में कह सकता हूं. मैं समझता था कि आप राजनीति के ही माहिर हैं
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अशोक लेलैंड के लखनऊ स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, मैं योगी जी के बारे में कह सकता हूं. मैं समझता था कि आप राजनीति के ही माहिर हैं. लेकिन मैं तो इस नतीजे पर पहुंच गया कि आप तो अर्थशास्त्र में भी माहिर हैं. कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है इसकी कला आपको अच्छी तरह मालूम है.
सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है
हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जिस तरीके से देश को चला रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मस्तक जिस तरीके से उन्होंने ऊंचा किया है. बहनों भाइयों इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. मैं तो कहता हूं भारत के बारे में पहले इंटरनेशनल फोरम पर भारत कुछ भी बोलता था तो भारत की बातों को जिस गंभीरता पूर्वक लिया जाना चाहिए. इंटरनेशनल फोरम पर नहीं लिया जाता था. लेकिन आज इंटरनेशनल फोरम पर भारत कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है.
भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र
भारत बोल क्या रहा है. यह भारत की हैसियत बनी है. भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारे उत्तर प्रदेश का भी एक मेजर कंट्रीब्यूशन है उसमें और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 2030 तक उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है जो सीएम ने निर्धारित किया है. यह प्राप्त होकर रहने वाला है. क्योंकि हमारा जो लंबा राजनीतिक जीवन का अनुभव है जो कुछ भी देखा है सीखा है उस आधार पर मैं कह सकता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश समय से पहले ही इस लक्ष्य को हासिल करेगा मुझे तो ऐसा लग रहा है कि समय से पहले इस लक्ष्य को हासिल करेगा. आज जब भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है तो उसमें उत्तर प्रदेश का योगदान मैं मानता हूं कि बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. साथियों आप सब जानते हैं एक विकसित भारत का रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर ही जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us