CM मोहन यादव ने दी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर दौरे पर आ सकते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 2 लाख करोड़ से अधिक के उद्योगों का भूमि पूजन और लोकार्पण होगा. सीएम मोहन यादव ने इसे उद्योग और रोजगार वर्ष की बड़ी पहल बताया.

author-image
Ravi Prashant
New Update

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर दौरे पर आ सकते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 2 लाख करोड़ से अधिक के उद्योगों का भूमि पूजन और लोकार्पण होगा. सीएम मोहन यादव ने इसे उद्योग और रोजगार वर्ष की बड़ी पहल बताया.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर आ सकते हैं. सीएम के मुताबिक, अमित शाह भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान ग्वालियर में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के उद्योग और व्यवसायिक प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाएगा. 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है. इसी संकल्प के तहत राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं, महिलाओं, किसानों व गरीब वर्ग के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर दिया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने निवेशकों और उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य में हर तरह के उद्योग स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी निवेशकों का खुले दिल से स्वागत करती है.

amit shah MOHAN YADAV
Advertisment