CM मोहन यादव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र बांटे

नई चयन प्रक्रिया के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. विधानसभा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नियुक्ति पत्र बांटे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update

नई चयन प्रक्रिया के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. विधानसभा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नियुक्ति पत्र बांटे हैं.

भोपाल से बड़ी खबर सामने है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नई चयन प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे गए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खुद नियुक्ति पत्र वितरित किए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का भरोसा आंगनवाड़ी बहनों पर सबसे अधिक है.

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस बार चयन पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी प्रक्रिया से हुआ है. कार्यक्रम में मंत्री निर्मला भूरिया और वरिष्ठ विधायक अर्चना चिटनीस भी मौजूद रहीं. सीएम ने कहा कि पोषण, शिक्षा और सामाजिक सहयोग में आंगनबाड़ी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

madhya pradesh news in hindi
Advertisment