Himachal Cloudburst : हिमाचल के रामपुर में बादल फटने से स्थानीय लोगों में हड़कंप, 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के डमराली में देर रात बादल फटने और तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. मामला रामपुर उपमंडल के तकलेच उपतहसील का है. बादल फटने से तकलेच में करीब 30 मीटर सड़क का हिस्सा टूट गया. जिससे मोबाइल टावर को भी नुकसान हुआ है.

author-image
Pooja Kumari
New Update

हिमाचल प्रदेश के डमराली में देर रात बादल फटने और तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. मामला रामपुर उपमंडल के तकलेच उपतहसील का है. बादल फटने से तकलेच में करीब 30 मीटर सड़क का हिस्सा टूट गया. जिससे मोबाइल टावर को भी नुकसान हुआ है.

हिमाचल प्रदेश के रामपुर के तकलेच में बीते शुक्रवार बादल फटने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. बादल फटने के कारण 30 मीटर सड़क का हिसा बह गया. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि शिमला के डीसी अनुपम कश्यप और एसपी संजीव गांधी ने घटना स्थल का दौरा भी किया, लेकिन अब तक नुकसान की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. शनिवार यानी आज चार जिलों शिमला, चम्बा, कांगड़ा व सिरमौर में बाढ़ का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा.

Advertisment
himachal yellow alert Himachal Cloudburst
Advertisment