पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन में सवार छात्रों और लोको पायलट्स से बातचीत भी की.
बच्चों ने पीएम मोदी से पूछा कि आप हमारे देश के लिए इतनी मेहनत करते हो, आपको थकान महसूस नहीं होती. इसके बाद बच्चों ने पीएम मोदी को तेरी मिट्टी वाला देशभक्ति गाना सुनाया. बच्चों का कहना है कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. वे बहुत फ्रेंडली हैं. हम सब उनसे मिले.
पीएम मोदी ने मालदा में जनसभा भी संबोधित की
पीएम मोदी ने इसके अलावा, पश्चिम बंगाल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. मालदा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा इन परियोजनाओं से लोगों के लिए यात्रा सुगम होगी और व्यापार कारोबार में आसानी होगी.