आपका मुद्दे: दुर्ग में तीसरी लहर की आहट!..फिर पांव पसारने लगा है कोरोना

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

#thirdwave #corona #कोरोनावायरस

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आहट दिखाई देने लगी है. अनलाक होते ही हमने कोरोना गाइड लाइन को तार-तार कर दिया. बिना मास्क के घूमें. भीड़ जमा किया. बारात गए, नाचे. भीड़ भरे राजनीतिक, सामाजिक आयोजन में शामिल हुए. नतीजा कोरोना ने फिर से लौट आने के संकेत दे दिए.शुक्रवार को दुर्ग जिले में कोरोना के 33 केस मिले. इसके साथ ही भिलाई निगम और रिसाली निगम में मास्क चेकिंंग अभियान भी शुरू हो गया.

      
Advertisment