सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मत डाले जाएंगे. इस सीट पर उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. कांग्रेस और भाजपा ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. दोनों ही महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को नक्सली हिंसा में खोया है. दोनों दलों ने सहानुभूति बटारने में की पूरी कोशिश की है. बीजेपी ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को मैदान में उतारा है. भीमा की नक्सली समूह ने लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या कर दी थी. दूसरी ओर कांग्रेस ने देवती कर्मा पर दांव लगाया है. देवती कर्मा भी नक्सली हिंसा का शिकार बने महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं. महेंद्र कर्मा की झीरम घाटी हमले में जान गई थी.