Chhattisgarh: CM बघेल ने किया धान खरीदी का ऐलान

author-image
Sahista Saifi
New Update

मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान और किसानों के मुद्दे को लेकर हंंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार को सदन में घेरा. धान खरीदी के मुद्दे को लेकर कभी एक दूसरे के दुश्मन रहे जोगी कांग्रेस और बसपा दल भी बीजेपी के साथ खड़े दिखे. तो सरकार ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया.  वहीं हंगामे के बाद सीएम ने किसानों को धानखरीदी का ऐलान किया है. #ChhattisgarhAssembly #FarmersPaddyBought #UproarBJPCONG

Advertisment
Advertisment