छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों से किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करेगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन धान खरीदी के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया और काम रोककर इस पर चर्चा कराए जाने की मांग की. राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सदस्यों की मांग पर बाद में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की अनुमति दी. चर्चा का जवाब देते हुए बघेल ने कहा कि किसानों के साथ किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा