Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत नाजुक, डॉक्टर बोले- 48 घंटे काफी अहम

author-image
Sahista Saifi
New Update

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अ​जीत जोगी (Ajit Jogi) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वे कोमा में हैं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्‍टर उनका इलाज कर रहे हैं. कार्डियक अरेस्ट के बाद बीते शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि हालत में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. आईसीयू (ICU) में ही उनका इलाज जारी है. अजीत जोगी के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम माने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी (Ajit Jogi) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

#Ajitjogi #Covid19 #Lockdown 

Advertisment