Chhattisgarh: जांजगीर चांपा से पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी, 30 करोड़ रुपये ठगने का आरोप

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर 30 करोड़ की ठगी का आरोप है. वह शेयर मार्केट और रियलस्टेट के नाम पर लोगों को लूटता था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर 30 करोड़ की ठगी का आरोप है. वह शेयर मार्केट और रियलस्टेट के नाम पर लोगों को लूटता था.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक फरार आरोपी को यहां पर गिरफ्तार किया है. अकलतरा पुलिस ने ये सफलता हासिल की है. आरोपी पर 30 करोड़ की ठगी करने का आरोप है और लंबे वक्त से फरार था. आरोपी शेयर मार्केट और रियलस्टेट के नाम पर लोगों से ठगी करता था. आरोपी बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा सहित अलग-अलग जगहों पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. ये साल 2022-23 से सक्रिय था. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर अब तक करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुका है. करीब 30 करोड़ इसने लोगों से ठगे हैं. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करेगी, जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है.  

Advertisment

chhattisgarh
Advertisment