D.Ed अभ्यर्थी और रसोइयों का हल्लाबोल, सरकार की चुप्पी से बढ़ा आक्रोश

छत्तीसगढ़ में 38 दिनों से जारी डीएड अभ्यर्थियों का आंदोलन और 86,000 मिड-डे मील रसोइयों की हड़ताल ने सियासी हलचल तेज कर दी है. शिक्षा मंत्री के बंगले के घेराव के बावजूद शासन स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

छत्तीसगढ़ में 38 दिनों से जारी डीएड अभ्यर्थियों का आंदोलन और 86,000 मिड-डे मील रसोइयों की हड़ताल ने सियासी हलचल तेज कर दी है. शिक्षा मंत्री के बंगले के घेराव के बावजूद शासन स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ में डीएड (D.Ed) अभ्यर्थी पिछले 38 दिनों से आंदोलनरत हैं. शिक्षा मंत्री के बंगले के घेराव के बावजूद शासन स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. दूसरी ओर, प्रदेश के 86,000 मिड-डे मील रसोइए भी 29 दिसंबर से नवा रायपुर के तूता में डटे हुए हैं. इनमें बड़ी संख्या महिलाओं की है, जो अपनी दैनिक मजदूरी ₹66 से बढ़ाकर ₹400 करने की मांग कर रही हैं. लंबे समय से जारी इन प्रदर्शनों और सरकार की कथित अनदेखी ने राज्य के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है.

Advertisment
Chhatishgarh News
Advertisment