News Nation Logo

क्या होता है CIBIL Score अच्छे स्कोर के लिए क्या करें ?

Updated : 07 September 2021, 09:41 PM

जानकार कहते हैं कि सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अगर 900 के करीब रहता है तो लोन पाना उतना ही आसान हो जाता है. इसके अलावा लोन को मंजूरी मिलने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. आपको बता दें कि बैंक के जरिए लोन लेने में अक्‍सर क्रेडिट स्‍कोर और सिबिल का जिक्र होता है. हालांकि कई लोग इन दोनों में अंतर नहीं कर पाते हैं, जबकि इन दोनों में अंतर होता है. दरअसल, क्रेडिट स्‍कोर कर्ज को चुकाने की किसी व्‍यक्ति की साख को नापने का पैमाना होता है..

#CIBIL #CIBILScore #Loan #CreditReport #NewsNationTV