रिलायंस जियो ने छोटे और मझौले कारोबारियों को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए जियो बिजनेस प्लान लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि जियो बिजनेस प्लान की सेवाएं मार्केट से दस गुना सस्ती होगी. रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी का कहना है कि ये प्लान नए आत्मनिर्भर डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है. आपको बता दें कि रिलायंस जियो छोटे कारोबारियों को 901 रुपये में ब्रॉडबैंड और मुफ्त कॉलिंग सर्विस ऑफर कर रहा है.
#RelianceJio #Reliance #NewsNationTV