News Nation Logo

Petrol Diesel Latest News: पेट्रोल-डीजल है तो 32-33 रुपये का, ये टैक्स कर देते हैं महंगा

Updated : 20 February 2021, 02:27 PM

Petrol Diesel Latest News: विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के ऊपर पेट्रोल-डीजल की महंगाई को लेकर लगातार हमला बोल रखा है. ऐसे में क्या आपको पता है कि 32-33 रुपये के आस-पास मिलने वाला पेट्रोल-डीजल आपको इतना महंगा कैसे मिल रहा है. आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल का दाम कच्चे तेल के अलावा उत्पाद शुल्क यानि Excise Duty, राज्यों के VAT, कंपनियों का मुनाफा, रिफाइनरी चार्ज, फ्रेट चार्ज और डीलर्स के कमीशन के आधार पर तय किया जाता है. आज की इस वीडियो में हम जानने की कोशिश करेंगे कि केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल के ऊपर कितना टैक्स वसूल करती हैं.

#Petrol #PetrolDiesel #NewsNationTV