देश की केंद्र सरकार बहुत जल्द नौकरी करने वाले लोगों के लिए काम के नए तरीके को लाने जा रही है. पहले तो सरकार नए लेबर कोड को पूरे देश में इस महीने की शुरुआत यानि 1 जुलाई से लागू करने जा रही थी. लेकिन अभी भी भारत के कई राज्य इस पर अपनी सहमति नहीं बना पाए हैं, इसलिए नया लेबर कोड थोड़े समय के लिए ठंडे बस्ते में पड़ गया है.
#NewsNation #NewsNationBusiness #NewLabourCode #NewLabourCode2022#NewLabourCodeStatus