News Nation Logo

Economic Survey 2021: आर्थिक सर्वेक्षण क्या है और बजट से इसका क्या है संबंध

Updated : 29 January 2021, 05:17 PM

Economic Survey को वित्त मंत्रालय का सबसे प्रमाणिक दस्तावेज माना जाता है....... आसान भाषा में समझें तो आर्थिक सर्वे मौजूदा वित्त वर्ष का एक लेखा-जोखा होता है..... आर्थिक सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था के सभी पहलुओं को समेटते हुए विस्तृत सांख्यिकी आंकड़े देता है...... पिछले 1 साल में अर्थव्यस्था और सरकारी योजनाओं में क्या प्रगति हुई है....... इसकी जानकारी भी आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए ही मिलती है......आपको बता दें कि पहली बार देश का आर्थिक सर्वेक्षण 1950-51 में पेश किया गया था.#EconomicSurvey #EcoSurvey #Budget #Budget2021 #NewsNationTV