Bulldozer Action On Dargah in Morbi: दरगाह हटाने पर मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति, जताया विरोध

Bulldozer Action On Dargah in Morbi: गुजरात के मोरबी में मंदिर के पास बनी एक दरगाह को हटाने पर बवाल मच गया. बुलडोजर की कारवाही के बाद लोग भड़क गए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Bulldozer Action On Dargah in Morbi: गुजरात के मोरबी में मंदिर के पास बनी एक दरगाह को हटाने पर बवाल मच गया. बुलडोजर की कारवाही के बाद लोग भड़क गए.

Bulldozer Action On Dargah in Morbi: गुजरात के मोरबी में मंदिर के पास बनी एक दरगाह को हटाने पर बवाल मच गया. बुलडोजर की कारवाही के बाद लोग भड़क गए. गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और पथराव भी किया. गुजरात के मौरवी में प्रशासन ने मणि मंदिर के पास दरगाह को बुलडोजर से गिरा दिया। इस दौरान भारी तादाद में पुलिस फ़ तैनात रही. ड्रोन से भी निगरानी की गई. लेकिन दरगाह गिराए जाने के बाद अचानक भीड़ का गुस्सा भड़क गया.

Advertisment

प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर किया पथराव

गुस्साई भीड़ ने दरगाह गिराए जाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और इसके बाद भीड़ का गुस्सा बढ़ गया. प्रदर्शनकारियों ने दरगाह के पास तैनात पुलिस प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया और इतना ही नहीं भीड़ ने शहर के ए डिवीजन पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया. पुलिस स्टेशन का बोर्ड तक तोड़ डाला. जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा दौड़ा कर खदेड़ा.

मोरबी का मणि मंदिर 100 साल से भी पुराना

बता दें कि मोरबी का मणि मंदिर 100 साल से ज्यादा पुराना स्मारक है जिसे गुजरात के ऐतिहासिक अद्भुत स्मारक के तौर पर जाना जाता है जो कि मोरबी और गुजरात दोनों के लिए गौरव की बात है. मोरबी में हेरिटेज मणि मंदिर के बगल में अवैध दरगाह बनी जिसे हटाने के लिए लंबे वक्त से मांग हो रही थी. प्रशासन ने जब इस दरगाह को हटाया तो लोगों ने बवाल काट दिया. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.  देखिए खास रिपोर्ट...

gujarat Morbi
Advertisment