Bulldozer Action in Sambhal: संभल में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई सरकारी जमीन

Bulldozer Action in Sambhal: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच योगी सरकार ने संभल में भी अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की है और जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

author-image
Suhel Khan
New Update

Bulldozer Action in Sambhal: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच योगी सरकार ने संभल में भी अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की है और जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

Bulldozer Action in Sambhal: योगी सरकार अवैध कब्जों के लेकर सख्त कार्रवाई कर रही है. जिसके लिए सीएम योगी अवैध कब्जों पर जमकर बुलडोजर चलवा रहे हैं. इस बीच संभल में प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. दरअसल, संभल मुरादाबाद रोड पर स्थित गांव की सामुदायिक भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची. इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. 

Advertisment

जेसीबी से हटाया गया अतिक्रमण

इस दौरान जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से अवैध निर्माण को हटाया गया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया. अधिकारियों का कहना है कि यह भूमि गांव के सार्वजनिक उपयोग के लिए थी और इसे अवैध रूप से कब्जे में लिया गया था. प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी और सामुदायिक जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी ऐसी कार्यवाइयां जारी रहेंगी. तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, यह तालाब की भूमि है. जो संभल मुरादाबाद मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे है. उन्होंने बताया कि अगल-बगल के काशस्तकारों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया था. जिसे आज कब्जा मुक्त करा दिया गया.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, एक साथ 400 मुस्लिमों के घर पर चलाया बुलडोजर

Bulldozer action
Advertisment