Bulldozer Action in Bareilly: बरेली में ताबड़तोड़ एक्शन, आजम खान और तौकीर रजा के करीबियों के अवैध निर्माण जमींदोज

Bulldozer Action in Bareilly: पूरे लाव लश्कर के साथ पुलिस पीएसी बीडीए इनफोर्समेंट टीम तीन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची. एक-एक कर अवैध निर्माण को उखाड़ दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update

Bulldozer Action in Bareilly: पूरे लाव लश्कर के साथ पुलिस पीएसी बीडीए इनफोर्समेंट टीम तीन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची. एक-एक कर अवैध निर्माण को उखाड़ दिया.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर से पीला पंजा खूब गरजा. बुलडोजर ने ऐसा अतिक्रमण किया कि पूरे अतिक्रमण को मिट्टी में मिला दिया इस आक्रमण ने. माफिया तंत्र धूल धूरत हो गया है. आजम खान और तौकीर रजा के करीबियों का अवैध निर्माण जमींदोज हो गया है. यूपी के बरेली में एक बार फिर पीला पंजा खूब गरजा. बुलडोजर ने ऐसा आक्रमण किया कि अतिक्रमण मिट्टी में मिल गया. माफिया तंत्र धूल धुसरित हो गया. आजम खान और तौकीर रजा के करीबियों का गुनाह जमीदोज हो गया. पूरे लाव लश्कर के साथ पुलिस पीएसी बीडीए इनफोर्समेंट टीम तीन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची. एक-एक कर अवैध निर्माण को उखाड़ दिया. दरअसल बरेली में सपा नेता  मोहम्मद राशिद और सरफराज वली के मैरिज हॉल पर लगातार दूसरे दिन बुलडोजर स्ट्राइक की गई.

Advertisment
Bulldozer action Bulldozer Action Rules
Advertisment