Border 2 Review: सनी देओल की फिल्म देखने से पहले, यहां जानें मूवी का रिव्यू

Border 2 Review: सनी देओल की बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में चलिए हम आपको इस फिल्म का सच्चा वाला रिव्यू देते हैं कि ये फिल्म देखने लायक है कि नहीं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update

Border 2 Review: सनी देओल की बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में चलिए हम आपको इस फिल्म का सच्चा वाला रिव्यू देते हैं कि ये फिल्म देखने लायक है कि नहीं.

Border 2 Review: सनी देओल (Sunny Deol) की बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में चलिए हम आपको इस फिल्म का सच्चा वाला रिव्यू देते हैं. सच कहे तो बॉर्डर 2 (Border 2) एक आउटस्टैंडिंग फिल्म है.वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक्टिंग का मजाक बनाया गया लेकिन स्क्रीन पर वो उतने ही प्रॉमिसिंग लगे हैं. वरुण ने हंसाया भी एंटरटेन भी किया और बहुत रुलाया भी ये वरुण की ये सबसे बेस्ट फिल्म है. ये फिल्म वॉर पर फोकस करती है लेकिन सिर्फ वॉर पर नहीं इस फिल्म में हर इमोशन देखने को मिलेगा. मस्ती, दोस्ती, महबूबा का वो प्यार की स्टोरी इतनी अच्छी बिल्ड अप हुई है कि किसी ना किसी सीन पर आपकी आंखें तो नम होंगी ही इस बात की तो गारंटी है. फर्स्ट हाफ में फैमिलीज दिखाएंगे ये सबके, सबके इमोशंस दिखाए गए हैं. वहीं सेकंड हाफ में फुल ऑन जंग होता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के घर सोने का टॉयलेट, विजय वर्मा की सेल्फी हुई वायरल

Varun Dhawan Sunny Deol Border 2
Advertisment