A R Rahman के 'कम्युनल' बयान पर भड़का बॉलीवुड, कहीं ऐसी-ऐसी बातें

A R Rahman Controversy: मशहूर संगीतकार एआर रहमान की जुबान से निकला एक बयान विवाद का मसला बन चुका है. ए आर रहमान को इस पर अब सफाई भी देनी पड़ी है. उनकी बातों से फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सहमत भी नहीं है.

author-image
Uma Sharma
New Update

A R Rahman Controversy: मशहूर संगीतकार एआर रहमान की जुबान से निकला एक बयान विवाद का मसला बन चुका है. ए आर रहमान को इस पर अब सफाई भी देनी पड़ी है. उनकी बातों से फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सहमत भी नहीं है.

A R Rahman Controversy: मशहूर संगीतकार एआर रहमान की जुबान से निकला एक बयान विवाद का मसला बन चुका है. ए आर रहमान को इस पर अब सफाई भी देनी पड़ी है. उनकी बातों से फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सहमत भी नहीं है. लेकिन रहमान के नाम पर सियासी भिड़ंत जरूर हो रही है. ए आर रहमान के सुर और ताल बदल गए हैं या फिर वाकई में सेलिब्रिटी म्यूजिक डायरेक्टर के लिए वक्त बदल गया है. 

Advertisment

एआर रहमान को लेकर बोले रजा मुराद  

वहीं रजा मुराद ने न्यूज़ नेशन के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि वो ए आर रहमान की बात से सहमत नहीं है. रजा मुराद ने कहा, नहीं मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. देखिए हर इंसान की जिंदगी में उसके करियर में उतारचाव आते हैं. सभी के आते हैं. इस वीडियो में देखिए एआर रहमान के लिए किसने क्या कुछ कहा?

Raza Murad a r rahman
Advertisment