BMC Election से पहले मामला हिंदुत्व राष्ट्रवाद और मुस्लिम मुद्दे पर टिका, जानें किन बयानों ने बढ़ाया सियासी पारा

BMC Election: बीएमसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने मेनिफेस्टों में तमाम बड़े दावों पर बात कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update

BMC Election: बीएमसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने मेनिफेस्टों में तमाम बड़े दावों पर बात कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है.  

BMC Election: बीएमसी चुनाव को लेकर एक ओर लेकर जहां पर सभी पार्टियां मेनिफेस्टो में तमाम बड़े दावे कर रही हैं वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है. अब मामला हिंदुत्व राष्ट्रवाद और मुस्लिम पर आ टिका है. इससे पहले ओवैसी की पार्टी की ओर से कहा गया कि हम यह मानकर चलते हैं कि एक दिन हिजाब वाली बहन मेयर बनेगी. वहीं दूसरी ओर यह कहा गया कि कोई मराठी या हिंदू ही यहां का मेयर बनेगा. लेकिन बात यहां खत्म नहीं हुई. नितेश राणे का जो हालिया बयान सामने आया कि उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं. वहीं दूसरी ओर अबू आजमी जो कि समाजवादी पार्टी के वहां राज्य के अध्यक्ष हैं, प्रदेश अध्यक्ष हैं. अबू आजमी ने खुले मंच से नितेश राणे को अपशब्द कहे. इस दौरान उन्होंने जुबान काटने की बात कही. 

Advertisment

वारिस पठान ने कहा क्या था?

वहीं वारिस पठान ने कहा था कि एक दिन आएगा जब मुंबई की मेयर हिजाब वाली महिला बनेगी. मुंबई में मुस्लिम मेयर क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने तर्क दिया कि भारत का संविधान समानता को लेकर बात करता है. खान, पठान, शेख, कुरैशी या अंसारी मेयर क्यों नहीं बन सकता है. इसे लेकर सियासत तेज हो चुकी है. 

बीएमसी चुनाव कब है?

आपको बता दें कि बीएमसी चुनाव 15 जनवरी 2026 में होने वाले हैं. इस दिन वोट डाले जाएंगे. वहीं अगले ही दिन 16 जनवरी को रिजल्ट सामने आ जाएगा. जैसे-जैसे तारीखें करीब आ रही है, अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की जुबान बिगड़ने लगी है. सभी ने एक-दूसरे पर जुबानी हमलों को तेज कर दिया है. 

वारिस पठान के बयान पर राउत का जवाब

शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने पूरे विवाद को गैरजरूरी बता दिया है. उन्होंने कहा कि इस देश में  मुस्लिम समाज के लोग राष्ट्रपति और राज्यपाल जैसे बड़े पदों पर रहे हैं. इस मामले को अनावश्यक उछालना ठीक नहीं है. 

BMC Election
Advertisment