नितिन नबीन निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. 45 वर्षीय नितिन नबीन भाजपा के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद थे. इनके अलावा धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी जैसे कई दिग्गज भी शामिल हुए. इस दौरान भाजपा शासित लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे. यह माना जा रहा है कि नितिन नबीन निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. 45 वर्षीय नितिन नवीन भाजपा के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.
इस दौरान तमाम नेता पदाधिकारी, मंत्री पहुंचे गए. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने प्रस्तावक और समर्थक के तौर पर जिन लोगों ने हस्ताक्षर किया था, उन्होंने बीजेपी के चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण को नितिन नवीन के लिए वो नामांकन पत्र सौंप दिया है और इसके बाद धीरे-धीरे जितने भी जानकारी मिली है कि पूरे 30 सेट तैयार किए गए हैं और 10 सेट जो है वो प्रमुख हैं. एक सेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हस्ताक्षर है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us