Chhattisgarh: बिलासपुर में लव जिहाद का आरोप, लिव-इन पार्टनर पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

Chhattisgarh: बिलासपुर से लव-जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी शेख सलमान पर महिला ने शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Chhattisgarh: बिलासपुर से लव-जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी शेख सलमान पर महिला ने शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया. यहां युवती ने लिविंग पार्टनर पर कई गंभीर आरोप लगाए. युवती का आरोप है कि दूसरे धर्म के युवक ने कई सालों तक बिना शादी के साथ उसके साथ रहकर शारीरिक और मानसिक तौर पर उसका शोषण किया. आरोपी युवक का नाम शेख सलमान है. 

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

पीड़िता ने मारपीट और जान से मारने की कोशिश के भी आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि वह साल 2021 में युवक से संपर्क में आई. तभी इनकी दोस्ती हुई और युवक ने उससे शादी की बात कही लेकिन कभी शादी नहीं की. युवती तब से ही युवक के साथ लिव इन में रह रही थी और इस दौरान बिना विवाह के उनके दो बच्चे भी हुए. पीड़िता का आरोप है कि कई सालों तक साथ रहने के बाद भी अब युवक उसे प्रताड़ित कर रहा है. 

पुलिस ने शुरू की जांच 

हिंदू संगठनों की मदद से पीड़िता ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. सरकंडा पुलिस जांच के बाद कारवाई की बात कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर उचित कारवाई की जाएगी.
 

chhattisgarh
Advertisment