New Update
Advertisment
Patna Hanuman Mandir : Patna के ऐतिहासिक महावीर मंदिर में श्रृंगार आरती के समय खास रौनक रहती है, इस श्रृंगार आरती को देखने ना सिर्फ स्थानीय बल्कि विश्व भर से लोग आते है, ये श्रृंगार आरती संध्या 7:30 बजे होती है, बता दें कि, Patna का महावीर मंदिर ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है ,जिसे मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है, इस मंदिर की स्थापना 1948 में की गई थी, इस ऐतिहासिक मंदिर की कई कहानियां आज भी दर्ज है.