New Update
Advertisment
24 Ka Akhada : राजनीति की दृष्टि से Hajipur की सीट बेहद महत्वपूर्ण है, इस सीट पर 1977 से 2014 तक रामविलास पासवान इस क्षेत्र के सांसद रहें, 2019 में उनके छोटे भाई पशुपति पारस इस सीट यहां से सांसद बने, ऐसा कहा जा सकता है कि ये सीट पासवान परिवार का गढ़ है, यही कारण है कि इस सीट को लेकर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच लड़ाई हो गई.