Bihar Bridge Collapse : भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, 3 साल में तीसरी घटना, प्रशासन अलर्ट

भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, 3 साल में तीसरी घटना, प्रशासन अलर्ट

author-image
Pooja Kumari
New Update

भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, 3 साल में तीसरी घटना, प्रशासन अलर्ट

शनिवार को अगुवानी टू सुल्तानगंज पुल का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर गिरकर  गंगा में समा गया है. तीन साल में लगातार तीसरी बार ये पुल गिरी है.  बता  दें कि इस पुल की आधारशिला साल 2013 रखी गई थी. कई डेडलाइन फेल होने के बाद 2026 में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से पुल का हिस्सा गिरा है. वहीं स्‍थानीय लोगों ने निर्माण करने वाली कंपनी और सरकार को जमकर कोसा है. 

Advertisment
Bihar Bihar Bridge Collapse
Advertisment