Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि महागठबंधन काफी पीछे रह गया है. यही नहीं महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी पिछड़ गए हैं.
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में महागठबंधन को भारी निशाना हाथ लगी है. जबकि एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. 6 और 11 नवंबर को हुए बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के शुक्रवार को परिणाम आ रहे हैं. दोपहर तक के रुझानों में एनडीए 190 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महागठबंधन की पार्टियों को सिर्फ 50 सीटों के आसपास मिलती दिख रही है. यही नहीं आरजेडी और महागठबंधन के कई बड़े नेता रुझानों में पीछे चल रहे हैं.
तेजस्वी यादव और तेजस्वी रुझानों में पीछे
यही नहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव शुरुआती रुझानों में काफी पीछे चल रहे हैं. उनका मुकाबला राघोपुर सीट से जेडीयू उम्मीदवार सतीश यादव से है. बता दें कि तेजस्वी यादव सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है कभी तेजस्वी यादव तो कभी सतीश यादव लीड कर रहे हैं. फिलहाल तेजस्वी यादव, सतीश यादव से पीछे चल रहे हैं.
तेज प्रताप यादव भी पिछड़े
वहीं शुरुआती रुझानों में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी काफी पीछे चल रहे हैं. बता दें कि परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी खुद की पार्टी बनाई. उन्होंने अपनी पार्टी को जनशक्ति पार्टी बनाई और उसी के तहत वो चुनावी मैदान में उतरे. तेज प्रताप यादव दूसरी बार महुआ सीट से चुनावी मैदान में हैं लेकिन वे फिलहाल इस सीट से पीछे चल रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us