महेंद्रगढ़ से सियासी बयानबाज़ी तेज, भूपेश बघेल का RSS-BJP पर गंभीर आरोप

महेंद्रगढ़ से सामने आई बड़ी राजनीतिक प्रतिक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के अलग-अलग राज्यों में लिंचिंग से हुई मौतों को लेकर तीखा बयान दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

महेंद्रगढ़ से सामने आई बड़ी राजनीतिक प्रतिक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के अलग-अलग राज्यों में लिंचिंग से हुई मौतों को लेकर तीखा बयान दिया है.

महेंद्रगढ़ से सामने आई बड़ी राजनीतिक प्रतिक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के अलग-अलग राज्यों में लिंचिंग से हुई मौतों को लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी राज्यों में लोगों के मन में नफरत भरी जा रही है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिम्मेदार हैं.

Advertisment

 भूपेश बघेल ने कहा कि कभी छत्तीसगढ़, कभी झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और अब केरल में ‘बांग्लादेशी’ का मुद्दा उछाला जाता है. इसी नफरत का नतीजा है कि भाषा या पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की राजनीति समाज को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है.

chhattisgarh
Advertisment