फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर भड़की भाजपा, राहुल गांधी से निष्कासन की मांग

भोपाल में फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर भाजपा हमलावर है. विधायक रामेश्वर शर्मा और गुंजन चौकसे ने राहुल गांधी से बरैया के निष्कासन की मांग की है और महिलाओं के अपमान पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

भोपाल में फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर भाजपा हमलावर है. विधायक रामेश्वर शर्मा और गुंजन चौकसे ने राहुल गांधी से बरैया के निष्कासन की मांग की है और महिलाओं के अपमान पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ दिए गए कथित विवादित बयान ने मध्य प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया है. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी से मांग की है कि बरैया को तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाए और देश की माताओं-बहनों से माफी मांगी जाए. उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता को 'अपराधी और घिनौनी' करार दिया.

Advertisment

वहीं, भाजपा प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने सोनिया और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मासूम बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को धर्म से जोड़कर अपमानित कर रहे हैं. भाजपा महिला मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि बरैया पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगी. भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान कांग्रेस के महिला विरोधी चेहरे को उजागर करता है. 

INDIA
Advertisment