Bengal Infiltrators Vs Amit Shah: Mamata Banerjee का सनातन चोला, बंगाल का नया खेला?

Bengal Infiltrators Vs Amit Shah: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों ने अभी से जनता के साथ जुड़ना शुरू कर दिया है. फिर चाहे वह सत्ताधारी दल टीएमसी हो या फिर विपक्ष की बीजेपी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Bengal Infiltrators Vs Amit Shah: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों ने अभी से जनता के साथ जुड़ना शुरू कर दिया है. फिर चाहे वह सत्ताधारी दल टीएमसी हो या फिर विपक्ष की बीजेपी.

Bengal Infiltrators Vs Amit Shah: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों ने अभी से जनता के साथ जुड़ना शुरू कर दिया है. फिर चाहे वह सत्ताधारी दल टीएमसी हो या फिर विपक्ष की बीजेपी. इन दिनों बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं. वहीं उनके आने से पहले ही बंगाल की राजनीति में हिंदुत्व का मुद्दा तेजी से उछलने लगा है. ममता बनर्जी जहां खुद सेकुलर बताने के साथ हिंदुओं की हितैषी भी बता रही हैं वहीं अमित शाह ने एक प्रेस वार्ता के जरिए इस बार चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया है. आइए जानते हैं आखिर बंगाल की राजनीतिक किस करवट बैठ रही है और इस बार का मुद्दा क्या होगा. इसके लिए देखिए न्यूज नेशन की खास पेशकर सवाल है बवाल है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - Sharia Above Samvidhan: Ghazwa e hind करते हो, जूते से मारुंगा, Mumtaz Alam Rizvi क्यों भड़कें?

Sawal hai Bawal Hai
Advertisment