Gaurav Khanna के बर्थडे में BB19 के कंटेस्टेंट्स का हुआ रीयूनियन, लेकिन नहीं नजर आई तान्या और फरहाना

Gaurav Khanna Birthday Bash: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान बिग बॉस 19 के ज्यादार कंटेस्टेंट्स नजर आए, लेकिन तान्या और फरहाना वहां नहीं पहुंची.

author-image
Uma Sharma
New Update

Gaurav Khanna Birthday Bash: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान बिग बॉस 19 के ज्यादार कंटेस्टेंट्स नजर आए, लेकिन तान्या और फरहाना वहां नहीं पहुंची.

Gaurav Khanna Birthday Bash: बिग बॉस 19 का खिताब अपने नाम करने वाले टीवी सुपरस्टार गौरव खन्ना ने कल रात अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस पार्टी में देखने को मिला बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स का धमाकेदार रीयूनियन. जी हां, अमाल मलिक से लेकर कुनिका तक, सीजन 19 के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स गौरव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे. पूरे इवेंट में फुल-ऑन मस्ती, म्यूजिक और जश्न देखने को मिला.

Advertisment

लेकिन तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट इस पार्टी का हिस्सा नहीं बनीं. और इसकी वजह? जैसा कि हमने शो में कई बार देखा, गौरव की तान्या और फरहाना से घर के अंदर कई बार अनबन हो चुकी थी. शायद यही रीज़न रहा कि दोनों ने इस ग्रैंड बैश को स्किप किया. 

ये भी पढ़ें: Siddharath Shukla Birth Anniversary: जब मां के एक फैसला से बदल गई थी सिद्धार्थ शुक्ला की किस्मत, खुद सुनाया था किस्सा

gaurav khanna farrhana bhatt tanya mittal
Advertisment