Bangladesh Violence: February में चुनाव December में तनाव बांग्लादेश, हिंसा की INSIDE STORY

यूथ जो है वहां का काफी ज्यादा एग्रेसिव हुआ और उसके बाद शेख हसीना को वहां से भागना पड़ा और कई जगहों पर आगजनी की तस्वीरें भी साल 2004 में देखने को मिली थी.

author-image
Mohit Saxena
New Update

यूथ जो है वहां का काफी ज्यादा एग्रेसिव हुआ और उसके बाद शेख हसीना को वहां से भागना पड़ा और कई जगहों पर आगजनी की तस्वीरें भी साल 2004 में देखने को मिली थी.

बांग्लादेश चर्चाओं में है, आज सुबह से ही नहीं बीते लगभग डेढ़ सालों से बांग्लादेश चर्चाओं में रहा है. वहां पर सत्ता परिवर्तन, शेख हसीना का भागना, हिंदुस्तान पहुंचना, बांग्लादेश में कार्यकारी अह सरकार बनाना कि आखिर वहां पर अब कौन पीएम होगा? आखिर सरकार किस तरीके से काम करेगी? यूथ जो है वहां का काफी ज्यादा एग्रेसिव हुआ और उसके बाद शेख हसीना को वहां से भागना पड़ा और कई जगहों पर आगजनी की तस्वीरें भी साल 2004 में देखने को मिली थी. उसके बाद  शेख हसीना को वहां से भागना पड़ा था. इनके पिता ने बांग्लादेश बनाया. वहां पर   जो इंफ्रास्ट्रक्चर है या और भी तमाम चीजें हैं जो अलग-अलग सेक्टर्स पे हैं. उन पर कितना जोर दिया. पिछले कई सालों में ग्रो कर चुका था. आखिर उसको किस तरीके  से ध्वस्त किया गया. तमाम बड़े आरोप लगे. लेकिन इन सब से आज सुबह से ही लगातार वहां पर आगजनी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. विरोध की तस्वीरें सामने  आ रही हैं. 

Advertisment

Advertisment