Bajaj Chetak C25 Review: Ola और TVS के बीच उतरा बजाज चेतक C25, फीचर्स और कीमत के मामले में कैसी? जानें

Bajaj Chetak C25 Review: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज ऑटो ने अपना नया चेतक सी25 लॉन्च किया है. यह कंपनी की नई 25 सीरीज का पहला मॉडल है, जिसकी सब्सिडी के बाद कीमत ₹91,399 है. इसे पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Bajaj Chetak C25 Review: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज ऑटो ने अपना नया चेतक सी25 लॉन्च किया है. यह कंपनी की नई 25 सीरीज का पहला मॉडल है, जिसकी सब्सिडी के बाद कीमत ₹91,399 है. इसे पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

Bajaj Chetak C25 Review: बजाज चेतक C25 भारत के उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में गिना जाता है, जो अपने प्रीमियम डिजाइन से पहली नजर में ध्यान खींचते हैं. लेकिन सवाल यह है कि सड़क पर इसका प्रदर्शन कैसा रहता है. इस रिव्यू में हम इसके हर पहलू पर नजर डालते हैं. यह स्कूटर शहरी यात्राओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ट्रैफिक में चलाना आसान है. स्टार्ट और पिकअप स्मूद महसूस होता है. सस्पेंशन रोज़मर्रा के गड्ढों और खराब रास्तों पर भी आराम देता है.

Advertisment

राइड क्वालिटी और आराम

चेतक C25 की सीट चौड़ी और कुशन वाली है. लंबी दूरी पर भी थकान कम होती है. फुटबोर्ड पर पैरों के लिए अच्छा स्पेस मिलता है. हैंडल की पकड़ मजबूत है. इससे कंट्रोल बेहतर रहता है. इस स्कूटर की बैटरी शहर के उपयोग के लिए भरोसेमंद मानी जाती है. ऐसे में चलिए हम आपको इस वीडियो में इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में महंगी हुई VinFast की इलेक्ट्रिक SUVs, जानें VF6 और VF7 की कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी

Bajaj Chetak Electric Scooter Bajaj Chetak
Advertisment