Avimukteshwaranand Exclusive: Shankaracharya ने News Nation पर बताया क्या है संगम स्नान का विवाद ?

Avimukteshwaranand Exclusive: मौनी अमावस्या से ही धरने पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वसंत पंचमी के दिन भी स्नान नहीं किया. इस मौके पर न्यूज नेशन ने खास तौर पर स्वामी अविमुक्तेशवरानंद ने बातचीत की.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Avimukteshwaranand Exclusive: मौनी अमावस्या से ही धरने पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वसंत पंचमी के दिन भी स्नान नहीं किया. इस मौके पर न्यूज नेशन ने खास तौर पर स्वामी अविमुक्तेशवरानंद ने बातचीत की.

Avimukteshwaranand Exclusive: मौनी अमावस्या से ही धरने पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वसंत पंचमी के दिन भी स्नान नहीं किया. इस मौके पर न्यूज नेशन ने खास तौर पर अविमुक्तेशवरानंद ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि  "हम तो अभी अमोनी अमावस्या का स्नान करने के लिए शिविर से निकले हैं. अभी वापस शिविर में प्रवेश किए नहीं हैं. तो अभी तो हमारा वो स्नान बाकी ही है."

Advertisment

जब उनसे सवाल किया गया कि मौनी अमावस्या का मुहूर्त तो निकल गया इस पर उन्होंने कहा कि जिस मुहूर्त में हम निकले थे, जिस उद्देश्य से निकले थे, अभी हमने उसको छोड़ा नहीं है. इसलिए वह अभी हमारे साथ है. अभी हम जब अगर वापस अपने चले जाएंगे, तो वह खत्म हो जाएगा. हम गए ही नहीं है शिविर में अपने. इसका मतलब कि अभी हम उसी यात्रा में हैं. देखिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से एक्सक्लूसिव बातचीत. 

shankaracharya avimukteshwaranand swami avimukeshwaranad
Advertisment