यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) के चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है...वैसे-वैसे सियासी मुद्दे दिलचस्प होते जा रहे हैं....कल तक काम बोलता है का नारा लगवाने वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब सांप्रदायिक हथकंडे अपनाने लगे हैं...और इस बार उन्होंने मुद्दा बनाया है रंग को...वो भी भगवा रंग को...अब सवाल ये है की क्या रंगों पर छिड़ी सियासत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को सत्ता तक पहुंचा पाएगी..या फिर इससे उल्टा बीजेपी (BJP) का वजूद ही बढ़ेगा...यानी 2022 में किस पार्टी का रंग चटकदार होगा...हम यही समझने की कोशिश अपने मेहमानों से सबसे बड़ा मुद्दा में करेंगे ...
#SabseBadaMudda #UPElections #UPAssemblyElections2022