New Update
Advertisment
महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद कई चैनलों और एजेंसियों के Exit Poll आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक यह साफ हो गया कि अबकी बार महाराष्ट्र NDA और हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनती दिख रही है. अगर Exit Polls नतीजों के करीब रहे तो यह तय है कि 24 अक्टूबर को बीजेपी-शिवसेना की दिवाली मनेगी और एक बार फिर विपक्ष का दिवाला निकलेगा. बता दें चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर आएंगे..