New Update
महाराष्ट्र के वाईबी चह्वाण सेंटर में कांग्रेस (Congress)-एनसीपी (NCP) और शिनसेना (Shiv Sena) के नेताओं की चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में मंत्रिमंडल समेत कई मुद्दों पर चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि तीनों दलों के बीच मंत्रिमंडल को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. इस बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अहमद पटेल समेत तीनों दलों के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को तीनों दलों के 1-2 मंत्री शपथ लेंगे. अर्थात, उद्धव ठाकरे के अलावा 6 मंत्री शपथ लेंगे, जिसमें दो डिप्टी सीएम भी हो सकते हैं. कांग्रेस को स्पीकर और एनसीपी को डिप्टी सीएम मिलना तय हो गया है.
Advertisment