महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे का अंत हो चुका है और अब वहां एक नए राजनीतिक दौर की शुरुआत होने जा रही है. इतने दिनों से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. गुरुवार देर शाम उद्धव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया और राजभवन में शपथ दिलाई. इसके साथ ही राज्यपाल ने आज सुबह यानी बुधवार को सुबह आठ बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इसमें महाराष्ट्र के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी जाएगी.