बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक एकनाथ खडसे और कैबिनेट मंत्री और विधायक विनोद तावड़े का नाम इस लिस्ट में भी नहीं है. इससे पहले के चुनावों में विनोद तावड़े बोरीवली सीट से चुनाव लड़ते थे लेकिन उन्हें इस बार इस सीट से टिकट नहीं दिया गया है. चौथी लिस्ट के जारी होने के बाद अब तक कुल 4 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है. इनमें एकनाथ खडसे विनोद तावड़े, राज पुरोहित और प्रकाश मेहता शामिल हैं.