झारखंड चुनाव के शुरुआती नतीजों से एक बात साफ हो चुकी है कि किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना कम ही है. ऐसे में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिखाई दे रही है. बीजेपी ने अपने पुराने सहयोगियों को पासा फैकना शुरू कर दिया है. आजसू के फिलहाल चार सीटों पर आगे चल रही है. फिलहाल जो समीकरण बन रहे हैं उनके अनुसार आजसू किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता आजसू प्रमुख सुदेश महतो से संपर्क साथ रहे हैं.