झारखंड विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के रुझानों में झामुमो गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. इन रुझानों को लेकर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के मुखिया बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि परिणाम उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा. हम वह भूमिका निभाएंगे जो लोगों के जनादेश ने हमें दी है. नतीजे आने दीजिए, फिर हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है. हालांकि बाबूलाल मरांडी खुद धनवार सीट से 2841 मतों से आगे चल रहे हैं.