दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी (AAP)70 में से 55 सीटों पर वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 16 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान संकेत दे रहे हैं कि आप दोबारा सत्ता हासिल करने की राह पर है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. प्रारंभिक रुझान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव द्विदलीय हैं और कांग्रेस कहीं दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही. आप प्रमुख व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर 4,300 मतों से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आप को बढ़त मिलने के साथ ही आप के रोज एवेन्यू स्थित मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया वहीं भाजपा के दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने पार्टी के समर्थकों से निराश नहीं होने की अपील की है. केजरीवाल की अगुवाई में पिछले चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी
#DelhiElectionElection2020 #AAP #Arvindkejriwal